Tata Technologies IPO की लिस्टिंग और ओपेक+ मीट से पहले तेल में तेजी; जानें बड़ी खबर, कहां है बाजार की नजर
आज बाजार की नजरें टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ की लिस्टिंग पर हैं. गांधार ऑयल और फेडबैंक फाइनेंशियल की लिस्टिंग भी आज है.ओपेक प्लस की मीटिंग से पहले क्रूड ऑयल में तेजी चल रही है. सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ.