Team India, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पहेली बनीं ये 5 चीजें, क्या होगा टीम इंडिया का गेम प्लान?


टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप जून के महीने में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. भारत को अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले सिर्फ पांच टी20 मैच खेलने हैं, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज भी शामिल है. इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का भी आयोजन होना है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे.

कौन करेगा टीम इंडिया की कप्तानी?

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर फैन्स के मन में कई सवाल हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा. रोहित शर्मा भले ही तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के आधिकारिक कप्तान हों, लेकिन उन्होंने एक साल से टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. रोहित का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ था. बीसीसीआई सचिव जय शाह से भी जब टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया था.

देखा जाए तो पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ज्यादातर मैचों में हार्दिक पंड्या ही टीम इंड‍िया ने कप्तानी संभाली है. हालांकि हार्दिक फिर से इंजर्ड हो चुके हैं और उनकी फिटनेस सवालों के दायरे में है. फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इस बात की ज्यादा संभावना है कि रोहित, सूर्या और हार्दिक में से ही किसी एक धुरंधर को टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी दी जाएगी.

Advertisement

rohit

टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे विराट कोहली!

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, ये भी बड़ा सवाल है. 35 साल के विराट कोहली ने भी भारत के लिए अपना आख‍िरी टी20 मैच इंग्लैंड के ख‍िलाफ 10 नवंबर 2022 को एडिलेड में खेला था, जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच था. कोहली टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज हैं.

कोहली ने 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 52.73 के एवरेज और 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं.  विराट के नाम इस फॉर्मेट में 1 शतक 37 अर्धशतक हैं. कोहली यदि टी20 वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताते हैं तो, उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होगा. कोहली ने हालिया क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने 11 मैचों में 765 रन बनाए थे.

ओपनिंग स्लॉट के लिए कई दावेदार

वर्ल्ड कप से पहले सबसे ज्यादा जद्दोजद ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर है. ये देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओपनिंग स्लॉट के लिए किन-किन भारतीय खिलाड़ियों के नाम फाइनल होते हैं. वैसे ओपनिंग स्लॉट के लिए रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ भी रेस में हैं. यशस्वी-ऋतुराज ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था. यदि आने वाले टी20 मुकाबलों में भी इनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो चयनकर्ताओं को काफी माथापच्ची करनी होगी.

बिश्नोई ने भी पेश की दावेदारी

रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के चलते बिश्नोई ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. बिश्नोई अब दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज भी बन चुके हैं. स्पिन डिपार्टमेंट में भारत के पास पहले से ही कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, आर. अश्विन जैसे विकल्प हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप के लिए कौन-कौन से स्पिनर्स को सेलेक्ट किया जाता है और बिश्नोई को टीम में जगह मिलती है या नहीं.

ravi bishnoi

Advertisement

शमी का क्या रहेगा टी20 फ्यूचर?

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हालिया क्रिकेट वर्ल्ड कप में यादगार प्रदर्शन किया था. मोहम्मद शमी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कुल सात मैच खेलकर 24 विकेट लिए. वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. शमी वनडे फॉर्मेट में तो जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं, लेकिन टी20 टीम से वह काफी समय से बाहर हैं. शमी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच पिछले साल के वर्ल्ड कप में खेला था. मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान जैसे तेज गेंदबाज छोटे फॉर्मेट में  लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में शमी का टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना जाना मुश्किल लग रहा है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *