29-30 नवंबर, 2023 को YourStory पुलमैन, नई दिल्ली एयरोसिटी में देश की सबसे बड़ी टेक इवेंट TechSparks का आयोजित करने जा रहा है. इस मेगा कॉन्फ्रेंस में ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुजीत नायर, सब्यसाची गोस्वामी और सुपर्णा सिंह समेत कई मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी.