Tecno Spark 20C: 16GB तक रैम और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ नया फोन, चेक करें खूबियां – Tecno Spark 20C Launched With 50MP Camera And 5000mAh Battery Know More Details


टेक्नो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फोन Tecno Spark 20C पेश किया है। Tecno Spark 20C एंट्री-लेवल कंज्यूमर्स के लिए लाया गया है। टेक्नो का नया फोन कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। जैसा की कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा रहा है Tecno Spark 20C को डायनैमिक पोर्ट के साथ लाया गया है। यह फीचर आईफोन में मिलने वाले फीचर की तरह ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *