फोटो
नई टिहरी। धनोल्टी तहसील की पार्किंग में वाहन पार्क करने वालों को अब ज्यादा शुल्क भरना पड़ेगा। शनिवार को डीएम मयूर दीक्षित ने तहसील का निरीक्षण करते हुए पार्किंग शुल्क बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए मरीजों को बेहतर सेवाएं देने को कहा है। शनिवार को डीएम धनोल्टी तहसील पहुंचे। वहां उन्होंने संग्रह अधीष्ठान कक्ष, रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष, सभागार कक्ष, पेयजल व्यवस्था के साथ ही सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वह तहसील परिसर में सफाई का विशेष ध्यान रखें। पार्किंग स्थल पर पहुंचे डीएम ने दुपहिया वाहन और कार का पार्किंग शुल्क बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पूरी तरह से खाली रहनी चाहिए। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। डीएम ने कैंटीन की मरम्मत कर वहां शौचालय बनाने और आवासीय भवनों की छतों पर उगी घास की सफाई करने के निर्देश भी दिए हैं। इस मौके पर एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत और तहसीलदार आरपी ममगाईं आदि मौजूद थे। संवाद