Telangana Election: कार से पांच करोड़ रुपये बरामद, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया


Telangana Election police seized Rs 5 crore unaccounted cash from car, detained three persons

Rs 5 crore cash seized
– फोटो : ANI

विस्तार


तेलंगाना में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच पुलिस ने गुरुवार को रंगारेड्डी जिले के गच्चीबाउली से एक कार से पांच करोड़ रुपये बेहिसाबी धन बरामद किया है। गच्चीबाउली पुलिस ने रकम सीज कर कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि बॉटनिकल गार्डन के पास वाहन चेकिंग के दौरान माधापुर की ओर जा रही कार को रोका गया। इस दौरान अधिकारियों को सीटों के नीचे नकदी से भरे बैग मिले। अधिकारियों ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोग जब्त धन के स्रोत के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। 

इससे पहले राचकोंडा पुलिस कमिश्नरेट के हयात नगर इलाके में दो करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। एक कार से पांच बैग में नकदी भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने नकदी ले जा रहे व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *