Telangana Election: केसीआर ने तेलंगाना के लोगों से किया वादा, कहा- BRS के दोबारा सत्ता में आने पर पूरे राज्य में होंगे फूड प्रोसेसिंग यूनिट


AgencyPublish Date: Mon, 20 Nov 2023 04:27 PM (IST)Updated Date: Mon, 20 Nov 2023 04:27 PM (IST)

पीटीआई, मनकोंदुर (तेलंगाना)। मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने सोमवार को कहा कि सत्ता में आने पर बीआरएस तेलंगाना में हर जगह खाद्य प्रसंस्करण उद्योग (food processing industries) स्थापित करेगा जो युवाओं के लिए रोजगार संसाधन बन जाएगा।

राज्य में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम राव जिन्हें केसीआर के नाम से भी जाना जाता है उन्होंनेराज्य की जनता से हर साल ऑटोरिक्शा चालकों द्वारा लिया जाने वाला “फिटनेस प्रमाणपत्र” प्रणाली को भी खत्म करने का वादा किया।  

सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर साधा निशाना 

सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह वह पार्टी है जिसने लोगों की इच्छा के खिलाफ (1950 के दशक में) तेलंगाना का आंध्र प्रदेश में विलय कर दिया था। बीआरएस प्रमुख ने दोहराया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का कार्यकाल भूख से मौत, नक्सली आंदोलनों और मुठभेड़ों से ग्रस्त था।

यह भी पढ़ें- Telangana: ‘तेलंगाना में बीआरएस के खिलाफ मौन क्रांति, भाजपा बनाएगी सरकार’; जी किशन रेड्डी ने KCR पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें- Telangana: ‘घोटाले की गारंटी कार्ड’ के अलावा कुछ नहीं’ कांग्रेस के 6 वादों का भाजपा ने मजाक उड़ाते हुए लगाया पोस्टर

Edited By: Babli Kumari


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *