Crime in Thane: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक शख्स का बेरहमी के साथ सरेआम कत्ल कर दिया गया. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को कई हमलावरों ने मिलकर अंजाम दिया. अब पुलिस ने इस सिलसिले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की शिनाख्त और तलाश की कोशिश की जा रही है.
ये खूनी वारदात कल्याण मंडल के मानपाड़ा थाना इलाके की है. संबंधित थाने के एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी के देते हुए बताया कि जिस शख्स की हत्या की गई है, उसकी उम्र 41 वर्ष थी. हमलावरों ने इस वारदात को मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात अंजाम दिया था.
पुलिस अफसर ने पीटीआई को बताया कि आरोपियों ने आधी रात के वक्त आदिवली इलाके में एक पेट्रोल पंप के पीछे पीड़ित को घेर लिया था और फिर उन पर धारदार हथियारों से हमला किया था. इस हमले में पीड़ित खून से लथपथ हो गए थे. इसके बाद उनकी मौत हो गई थी.
इससे पहले पीड़ित ने मंगलवार को अपने बेटे को बताया था कि वह अपने दोस्तों की मदद से सड़क किनारे फूड स्टॉल शुरू करना चाहते हैं. मगर देर रात, बेटे को उसके पिता के मोबाइल नंबर से फोन आया, लेकिन उनके फोन पर कोई दूसरा शख्स बोल रहा था. कॉल करने वाले ने बताया कि एक दुर्घटना के बाद उसके पिता को अस्पताल ले जाया गया है.
Advertisement
पुलिस के अनुसार, अस्पताल ले जाते समय उस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था. घटना के संबंध में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, पीड़ित के बेटे को पुलिस से पता चला कि उसके पिता किसी के साथ झगड़े में शामिल थे, जिसके कारण संभवतः उनकी हत्या कर दी गई. मानपाड़ा पुलिस ने उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है.
असल में कुछ हफ्ते पहले, पीड़ित कुछ लोगों के साथ हुए विवाद की शिकायत लेकर पुलिस के पास भी गए थे. एफआईआर में कहा गया है कि पुलिस ने तब गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी. अब पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश जारी है.