Tikamgarh Crime: क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे


Gang involved in betting on cricket matches exposed in Tikamgarh

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने खुलासा करते हुए बताया है कि पुलिस ने तीन अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया है। इन तीनों कार्रवाई में पुलिस ने 6 आरोपियों को आईपीएल का सट्टा खेलते और खिलाते गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 97 हजार 130 रुपए और एक ब्रेजा कार, हुंडई कार सहित मोटरसाइकिल जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें राजा खान, शेख शराफत, रियाज खान, दीपक, कौशलेंद्र, रवि का नाम शामिल है। उन्होंने कहा ये सभी आरोपी अलग नेटवर्क से आईपीएल के सट्टे का कारोबार करते थे। पुलिस कप्तान रोहित काशवानी ने बताया कि अब आगे भी पुलिस इनसे जुड़े सटोरियों का पता करेगी और इनसे जो कड़ियां जुड़ी हैं, उनका भी पर्दाफाश होगा। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है, आगे उनके खिलाफ भी वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 19 लाख 55 हजार 535 मशरूका जब्त किया है।

ऐसे की कार्रवाई

बता दें कि शहर के बुंदेलखंड फर्नीचर के पास एक व्यक्ति अपनी ब्रेजा कर में बैठकर आईपीएल सट्टा खेल रहा था। सूचना पर कार्रवाई कर कार को चेक किया गया। इसमें एक व्यक्ति मोबाइल पर आईपीएल सट्टा खिला रहा था, जिसने अपना नाम राजा खान निवासी अनन्त पूरा थाना देहात बताया। इसके साथ ही शेख शराफत निवासी पुराना बस स्टैंड को पकड़ा गया, जिसके मोबाइल को चेक करने पर आईपीएल ऑनलाइन सट्टा की एजेंट आईडी पाई गई। पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह आईपीएल की एजेंट आईडी रियाज खान से लेता है, इसके बाद रियाज खान निवासी जेल के सामने वाली गली को पुलिस अभीरक्षा में लेकर मोबाइल चेक किया गया। जिसकी मोबाइल से आईपीएल सट्टा की एजेंट आईडी एवं क्लाइंट आईडी मिली। इसी तरह पुलिस ने शहर की भगत नगर कॉलोनी रोड पर दीपक कुशवाहा को गिरफ्तार किया, जिसके मोबाइल से आईपीएल सट्टा की आईडी जब्त की गई, जो कौशलेंद्र परमार की आईडी से संचालित कर रहा था। 

विज्ञापन
विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *