Today Entertainment News: सिनेमा की दुनिया में 24 जनवरी को कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। किरण राव ने के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की टीवी पर रिलीज की डेट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि कौन सी खबरें चर्चा में बनी रही हैं।
फिल्म ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर रिलीज
आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ का डायरेक्शन किया है और ये रिलीज होने के लिए तैयार हैं। फिल्म ‘लापता लेडीज’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। फिल्म ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म ‘जवान’ टीवी पर होगी रिलीज
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बीते साल 2023 के सितंबर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अब फिल्म ‘जवान’ टीवी पर दस्तक देने वाली है। शाहरुख खान की ये फिल्म 28 जनवरी यानी आने वाले रविवार को जी सिनेमा पर रिलीज होने वाली है।
नोरा फतेही कन्नड़ फिल्म में करेंगी काम
एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही इन दिनों फिल्म ‘क्रैक’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच नोरा फतेही के हाथ एक और फिल्म लग गई है। नोरा फतेही कन्नड़ फिल्म’ केडी द डेविल’ है। इस फिल्म में नोरा फतेही के साथ बॉलीवुड स्टार संजय दत्त नजर आएंगे। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी और विजय सेतुपति बी नजर आएंगे।
प्रियंका चोपड़ा के हाथ लगी हॉलीवुड फिल्म
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा को लेकर रिपोर्ट में बताया जा रहा है उनके हाथ हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ लगी है। बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द ब्लफ’ 1800 के दशक पर बेस्ड एक पीरियड फिल्म होगी।
आयुष्मान खुराना ने बेटी संग किया डांस
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘फाइटर’ के गाने ‘शेर खुल गए’ पर बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और उनकी बेटी वरुष्का पर डांस किया है। आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने पति और बेटी का डांस वीडियो शेयर किया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…