![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240204145340397.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 4 फरवरी को कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। शाहिद कपूर को लेकर एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके हाथ एक फिल्म लग गई है। फिल्म ‘ब्लैक’ अपनी रिलीज के 19 साल बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। आइए जानते हैं कि कौन सी खबरें चर्चा में बनी रही हैं।
शाहिद कपूर के हाथ लगी एक और फिल्म
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के प्रमोशन में बिजी नजर आ रहे हैं। इसी बीच शाहिद कपूर को लेकर एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके हाथ एक फिल्म लग गई है। ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि शाहिद कपूर डायरेक्टर अमित राय की फिल्म में नजर आएंगे। ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महराज पर बन रही है।
ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘ब्लैक’
अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की बेहतरीन फिल्म ‘ब्लैक’ साल 2005 में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘ब्लैक’ अपनी रिलीज के 19 साल बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ब्लैक’ को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
T 4910 – It’s been 19 years since Black released, and today we’re celebrating it’s first ever digital release on Netflix!
Debraj and Michelle’s journey has been an inspiration to all of us, and we hope it instills you with strength and compassion ❤️ #SanjayLeelaBhansali… pic.twitter.com/sCIwn3Jrrg
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 4, 2024
भूमि पेडनेकर संग हुआ था यौन उत्पीड़न
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भक्षक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच भूमि पेडनेकर ने ऐसा खुलासा किया है कि लोग हैरान रह गए हैं। दरअसल, भूमि पेडनेकर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि बचपन में उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था। भूमि पेडनेकर ने बताया कि जब वह 14 साल की थी तो उन्हें मेले में किसी ने गलत तरीके से छुआ था।
फिल्म ‘वीडी 18’ को लेकर कल होगा बड़ा अनाउंसमेंट
वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘वीडी 18’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एटली कुमार बना रहे हैं। इस फिल्म के टाइटल का अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। अब एटली कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि कल यानी 5 फरवरी को ‘वीडी 18’ से जुड़ा बड़ा अनाउंसमेंट होने वाला है।
ऋतिक रोशन ने की सबा आजाद की तारीफ
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। एक बार फिर ऋतिक रोशन ने सबा आजाद की तारीफ की है। दरअसल, ऋतिक रोशन ने सबा आजाद की और उनकी आने वाली फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैरडाइज में उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की है। बताते चलें कि सबा आजाद की फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैरडाइज उनकी नई म्यूजिकल ड्रामा है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…