Toyota Innova HYCROSS को खरीदने के बाद करना होगा लंबा इंतजार, गाड़ी पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों ही ऑप्शन में आती है – Toyota Innova Highcross Toyota Innova Highcross Price Toyota Innova Highcross Features


Toyota Innova HYCROSS इस कार में इंजन की बात करें तो इसे दो पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है। इस कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 174PS की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स भी दिया गाय है। कंपनी का दावा है कि ये 21.1kmpl का माइलेज देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *