Toyota Rumion Vs Kia Carens: 10 लाख में कौन सी 7 सीटर कार है बेहतर?


Toyota Rumion Vs Kia Carens

आपके लिए क्या है बेहतर?

Toyota Rumion Vs Kia Carens: पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में SUVs की मांग में काफी तेजी आई है। इसके साथ ही 7 सीटर कारों की मांग में भी तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। ज्यादातर लोग अपने दोस्तों हो या फिर परिवार के साथ एक ही कर में ट्रेवल करना चाहते हैं और इसीलिए अब लोग 7 सीटर कारों को जमकर खरीद रहे हैं। अगर आपका बजट भी 11 लाख रुपए है और आप एक अच्छी 7 सीटर कार तलाश रहे हैं तो किआ कारेन्स या टोयोटा रूमियन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती हैं। लेकिन अगर आपको इन्हीं दो कारों में से किसी एक को चुनना हो तो आपके लिए कौन सा आप्शन बेहतर साबित होगा, आईए जानते हैं।

इंजन और ताकतकिआ कारेन्स में आपको 1497 CC का चार सिलेंडर वाला इनलाइन DOHC इंजन मिलता है। दूसरी तरफ टोयोटा रूमियन में आपको 1462 सीसी का 4 सिलेंडर इनलाइन DOHC इंजन मिलता है। किया कारेन्स का इंजन 113 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है, वहीं टोयोटा रूमियन में मौजूद इंजन 102 हॉर्स पावर की ताकत ही जनरेट कर सकता है। दोनों ही कारें फ्रंट व्हील ड्राइव हैं। किया कारेन्स 6 स्पीड गियर बॉक्स ऑप्शन के साथ आती है, जबकि टोयोटा रूमियन 5 स्पीड गियर बॉक्स ऑप्शन के साथ आती है।

सेफ्टी और अन्य फीचर्ससेफ्टी की बात करें तो किआ कारेन्स को ग्लोबल NCAP ने 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है, जबकि टोयोटा रूमियन का क्रैश टेस्ट अभी बाकी है। किया क्रेंस में आपको 6 एयरबैग मिलते हैं जबकि टोयोटा रूमियन में आपको सिर्फ 2 एयरबैग ही प्रदान किए जाते हैं। जहां किआ कारेन्स में आपको LCD डिस्प्ले वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है, वहीं टोयोटा रूमियन में आपको TFT डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *