अभिषेक तिवारी/दिल्ली: प्रगति मैदान में चल रहे 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस बार यूपी मंडप आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर आधारित मेले में देश के कोने-कोने की पहचान बढ़ रही है. इस बार यूपी की हर एक जिले में से एक-एक स्टॉल लगाया गया है. इनमें भदोही की प्रसिद्ध कारपेट बनारस की बनारसी सिल्क साड़ियां, कन्नौज का इत्र इसके अलावा यूपी के स्वाद के नाम से कई सारे फूड स्टॉल भी लगे हैं.
लेकिन इस बार मेला सबसे ज्यादा चर्चा में है. बांदा में बने शज़ार स्टोन से ताजमहल, जो मेले में आए लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. लोकल 18 से बात करते हुए आदित्य नाथ झा ने बताया कि इस बार इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में यूपी की ओर से 100 से ज्यादा स्टॉल लगाई गई हैं. इनमें यूपी के सभी जिलों में से एक-एक चिन्हित वस्तुओं को इस मेले में लगाया गया है.
इन सामानों का लगा है स्टॉल
जैसे कि भदोही का कारपेट, बनारस की सिल्क साड़ी, कन्नौज का इत्र, आगरा का शिल्प मार्बल और इसके अलावा हमने इस बार यूपी के स्वाद के नाम से फूड स्टॉल भी लगाया है. जैसे कि लखनऊ की मशहूर चाट, कानपुर के मोहन के पेड़े, पूर्वांचल लिट्टी चोखा, छोले भटूरे, पानी पुरी शामिल हैं.
बांदा शज़ार स्टोन से बना ताजमहल
इस बार ट्रेड फेयर में बांदा में शज़ार स्टोन से बने ताजमहल और शिल्प की ज्यादा चर्चा हो रही है. यह पत्थर केन नदी से निकाला जाता है और पत्थर को तरासने के बाद इस पर डिजाइन बनाई जाती हैं. इस ट्रेड फेयर में उपस्थित ताजमहल की नकल ने लोगों को रूचि से भर दिया है. शाज़र ने बांदा शिल्प के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक धारोहर की महत्वा को बढ़ावा दिया है, और इससे उनकी समृद्धि का संकेत है.
.
Tags: Delhi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 11:28 IST