02
उत्तर प्रदेश की सभी जिलों की देसी फूड उत्तर प्रदेश के स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया है. यहां लखनऊ की चाट, कानपुर की मिठाइयां, लिट्टी चोखा, पानी पुरी, कबाब लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. यहां आए लोग पिज़्ज़ा, मोमोज, चाऊमीन छोड़ इन देसी खानों का खूब लुफ्त उठा रहे हैं.