TRAI का DND ऐप मार्च तक सभी मोबाइल फोन के लिए होगा कम्पैटिबल: सचिव वी रघुनंदन – TRAI DND app will be compatible with all mobile phones by March Secretary V Raghunandan


TRAI DND App ट्रूकॉलर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में रघुनंदन ने कहा कि हमने एक एजेंसी को शामिल किया है जो ऐप में बग्स को ठीक कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ एंड्रॉइड डिवाइसों के साथ समस्याएं थीं जिन्हें काफी हद तक संबोधित किया गया है। हम मार्च तक ऐप को सभी एंड्रॉइड डिवाइसों के साथ कम्पैटिबल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *