Trending News : 40 हजार कमाने वालों की डोसा वाले भैया ने कर दी ‘खिंचाई’, VIDEO देख आपको भी आ जाएगी शर्म!


Street Food Vendor Viral Video: सोशल मीडिया पर डोसा बनाने वाले एक शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वेंडर ने नौकरी को लेकर अपने मन की बात कही है।

 

Neeraj Vyas

Street Food Vendor Viral Video: सड़क किनारे दुकान लगाने वाले वेंडर खासी कमाई कर लेते हैं, बावजूद इसके कॉर्पोरेट एम्पलाई उन्हें अपने से कमतर ही आंकते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक स्ट्रीट फूड वेंडर ने 30-40 हजार रुपया महीने की नौकरी करने वाले कर्मचारियों की जमकर खिंचाई की है। डोसा बनाने वाले इस शख्स ने कहा कि उसका कम पढ़ा लिखा होना अच्छा रहा, नहीं तो वो भी कहीं 30-40 हजार रुपये की नौकरी करता। 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद से ही ये तेजी से वायरल होने लगा है और इस पर लोगों के मिले जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अकाउंट (@superhumour) से पोस्ट किया गया है। 

डोसा वाले भैया ने दिया करारा जवाब
सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में डोसा बनाने वाला एक शख्स अपने ग्राहक के सवाल के जवाब में कह रहा है कि ‘क्योंकि मैं पढ़ा लिखा कम हूं तभी ज्यादा कमा रहा हूं, वरना मैं भी कहीं तीस-चालीस हजार की नौकरी करता।’

16 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं
इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसे अब तक 16 मिलियन यानी 1.60 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, इसे हजारों लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो को लेकर यूजर्स भी मिले जुले रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘कॉर्पोरेट के गुलामों को भाई ने कुछ ही सेकंड में  रोस्ट कर दिया।’, एक अन्य ने लिखा ‘इमोशनल डैमेज हो गया मेरा तो।’

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ‘डोसा ज्यादा नमकीन लग रहा है, ऐसा मेरे मेरे आंसूओं की वजह से।’, वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा ‘क्या लाइन बोला है, ये ही सच्चाई है।’ 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *