एआईएडीएमके (AIADMK) के पूर्व सदस्य एवी राजू (AV Raju) तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने अभिनेत्री तृषा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. लेकिन लगातार हो रहे विरोध के बाद अब पूर्व राजनीतिक नेता ने यह कहते हुए माफी मांगी है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया. एवी राजू ने एक वीडियो में तृषा से माफी मांगते हुए कहा कि उनके बयानों का गलत मतलब निकाला गया और उनका अभिनेत्री को निशाना बनाने का कोई इरादा नहीं था.
एवी राजू ने निर्देशक चेरन, अभिनेता करुणास और अन्य लोगों से भी माफी मांगी, जिनके बारे में उन्होंने बात की और कहा कि अगर उन्होंने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो उन्हें खेद है. एवी राजू ने बीती शाम तृषा के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने कहा था कि अभिनेत्री को सलेम पश्चिम के विधायक वेंकटचलम से निपटान राशि के रूप में 25 लाख रुपये मिले थे. इसके बाद उनके बयान की तुरंत आलोचना होने लगी और अभिनेत्री ने एवी राजू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की. तृषा के लिए कई दूसरे स्टार्स भी उनके सपोर्ट में आगे आए.
बता दें कि तमिलनाडु फिल्म काउंसिल के प्रमुख, अभिनेता विशाल (actor Vishal) ने भी एवी राजू के बयान को गलत बताया है. वहीं तृषा ने ट्विटर पर कहा, ‘घटिया जीवन और घृणित इंसानों (despicable human beings) को बार-बार देखना उससे भी ज्यादा बेकार है, जो लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. निश्चिंत रहें, जरूरत पड़ने पर गंभीर कार्रवाई की जाएगी. जो कुछ भी कहा और किया जाना चाहिए अब से यह मेरे कानूनी विभाग से होगा.
गौरतलब है कि ये विवाद AIADMK के पूर्व लीडर द्वारा एक्ट्रेस को लेकर विवादित बयान से शुरू हुआ था. तब उन्होंने कहा था, तृषा को विधायक के रिसॉर्ट पर बुलाया गया था, जिसके लिए उन्हें एक मोटी रकम भी दी गई थी. इस तरह से एवी राजू ने तृषा पर गंभीर आरोप लगाया है. उनके बयान के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त शोर होने लगा और कई लोग राजू को ट्रोल करने लगे. वर्कफ्रंट की बात करें तो तृषा कृष्णन फिलहाल तमिल में फिल्म ‘ठग लाइफ’ (Thug Life) और ‘विदा मुयार्ची’ (Vidaa Muyarchi) की शूटिंग कर रही हैं.
.
Tags: Aiadmk, South cinema, South cinema News
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 14:44 IST