Truecaller AI feature: ट्रूकॉलर ने पेश किया नया एआई फीचर, ऑटोमैटिक ब्लॉक होंगे स्पैम कॉल – Truecaller AI feature Spam calls to automatically blocked


Truecaller का यह इनोवेटिव फीचर यूजर्स के पास आने वाली स्पैम कॉल को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। अक्सर होता है कि यूजर्स के पास स्पैम कॉल आती हैं जो उन्हें परेशानी में डाल देती हैं। लेकिन अब ट्रूकॉलर के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को यह परेशानी तंग नहीं करेगी। क्योंकि अब एआई के जरिये खुद ही ऐसे कॉल ब्लॉक हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *