Twitter X ने हाई कोर्ट में जमा कराई जुर्माने की आधी रकम, जानें पूरा मामला
Twitter Fine Case Update: जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित के आदेश के खिलाफ माइक्रोब्लॉगिंग साइट द्वारा दायर की गयी अपील पर सुनवाई करते हुए जस्टिस बी वराले और जस्टिस एम जी एस कमल की बेंच ने 10 अगस्त को अपना आदेश जारी किया था.