Udham Singh Nagar Accident News: तेज रफ्तार कैंटर ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन घायल; 10वीं के दो छात्रों की मौत – Udham Singh Nagar Accident News Speeding canter hits auto three injured Two 10th class students died


संवाद सहयोगी, बाजपुर। कैंटर की टक्कर से दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। शुक्रवार की सुबह मुंडिया कला बहादुरगंज निवासी निशांत (15) पुत्र चंद्रपाल, अर्जुन (13) पुत्र भारत व रवि (14) पुत्र ओमपाल तीनों स्वार टांडा में रिश्तेदारी में गए हुए थे।

तेज रफ्तार कैंटर ने आटो में मारी टक्कर

बीते शुक्रवार की देर शाम सीएनजी आटो में बैठकर वापस घर लौट रहे थे। उत्तर प्रदेश बार्डर मानपुर के पास स्थित इंडियन गैस एजेंसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने आटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आटो सवार तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन में जब परिजन निशांत को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले गए तब तक उसने दम तोड़ दिया। वहीं अर्जुन को स्वार के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक निशांत का शव बाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतकों के स्वजन ने बताया गया कि निशांत और अर्जुन एक ही क्लास में थे। वह इंटर कालेज बाजपुर में कक्षा 10 के छात्र थे।

बाजपुर में ट्रेन की चपेट में आकर युवक घायल

स्वजनों से हुए विवाद के बाद घर से निकला युवक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। ग्राम मरियमपुर नंबर-दो निवासी सुनील चाल पुत्र पीटर का स्वजन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

गुस्से में युवक अपने घर से बाहर निकल आया। सेंटमैरी स्कूल के पास गुरुवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी से स्वजनों में कोहराम मच गया। आननफानन में ही ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें – Crime News: हरिद्वार में घर में अकेली एक महिला की गला दबाकर हत्या, लूटपाट का अंदेशा; CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें – Bageshwar: मौसम के चढ़ते-उतरते तापमान से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, 400 के पार पहुंची जिला अस्पताल की ओपीडी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *