Udham Singh Nagar News: पुरस्कार में कार मिलने के नाम पर 2.21 लाख की ठगी


संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर

Updated Fri, 24 Nov 2023 12:11 AM IST

पंतनगर। साइबर ठग ने फर्जी पत्र और स्क्रैच कार्ड भेजकर एक महिला को इनाम में कार निकलने का झांसा देकर दो लाख 21 हजार रुपये ठग लिए।

जिला अस्पताल परिसर निवासी अर्जिता राय ने पुलिस को बताया कि उसका शुद्धि आयुर्वेदिक संस्थान से इलाज चल रहा है। वहां से डाक के जरिये उसकी दवाइयां आती हैं। पांच सितंबर को उसे शुद्धि आयुर्वेद के नाम से फर्जी पत्र और स्क्रैच कार्ड प्राप्त हुआ। कार्ड को स्क्रैच करने पर उसका प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर निकला। इस पर विश्वास कर उससे आठ से 24 सितंबर के बीच अलग-अलग माध्यम से कुल दो लाख 21 हजार आठ सौ रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कराए गए। इसके बाद भी रुपये की मांग करने पर उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। एसएचओ पंतनगर आरएस डांगी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित आईटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *