– यात्री ऑटो हादसे के बाद हरकत में आई पुलिस
– पुलिस ने रामनगर कस्बे के नोजी कॉलेज मार्ग और गुरलांग में लगाया विशेष नाका
संवाद न्यूज एजेंसी
उधमपुर/रामनगर। रामनगर के प्रिया क्षेत्र में यात्री ऑटो वाहन हादसे पर रामनगर पुलिस ने संज्ञान लेकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्री वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। शुक्रवार को एसडीपीओ विशाल मन्हास के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सोहन सिंह ने टीम के साथ विशेष नाका लगाया।
इस दौरान रामनगर कस्बे के नोजी कॉलेज मार्ग, गुरलांग व अन्य जगहों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। नाके के दौरान हर आने जाने वाले यात्री वाहनों के दस्तावेज की जांच की गई। जांच के दौरान 27 वाहनों के चालान काटे गए और 7 यात्री ऑटो वाहनों को सीज भी किया गया।
थाना प्रभारी सोहन सिंह ने बताया कि पिछले चार दिन से लगातार पुलिस यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले यात्री ऑटो पर ओवरलोडिंग की रोकथाम को लेकर विभिन्न जगहों पर विशेष नाके लगाकर कार्रवाई की गई है। सभी यात्री ऑटो चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि यात्री ऑटो के ऊपर लगे कैरिज को जल्द हटा दें नहीं तो कार्रवाई होगी। सभी यात्री वाहन चालकों को हिदायत दी गई है कि वाहन चलाते समय वाहनों के सभी दस्तावेज साथ रखें और ओवरलोडिंग करना बंद करें। पुलिस इसी तरह से हर रोज कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही कस्बे में वाहन चलने वाले नाबालिग युवक युवतियों के माता-पिताओं से अपील की 18 वर्ष से कम आयु वाले युवक युवतियों को वाहन चलाने को नहीं दें। अगर कोई भी नाबालिग वाहन चलाते समय पकड़ा गया तो उसके माता-पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके उपरांत थाना प्रभारी ने एआरटीओ से आग्रह किया कि रामनगर कस्बे में वाहनों की जांच को बढ़ाया जाए। शुक्रवार को एआरटीओ की टीम भी वाहनों की जांच करने के लिए रामनगर कस्बे में पहुंची थी लेकिन हर रोज इसी तरह से वाहनों की जांच की जाए।