Ujjain News: पूर्व में भी कई बार महाकाल लोक, नृसिंह घाट व कर्कराज पार्किंग में रखी कारों के कांच फोड़कर मोबाइल व पर्स चोरी होने की कई वारदात हो चुकी है।
Publish Date: Sun, 05 Nov 2023 12:56 PM (IST)
Updated Date: Sun, 05 Nov 2023 12:56 PM (IST)
HighLights
- णे के श्रद्धालु की शिकायत पर उज्जैन महाकाल पुलिस ने केस दर्ज किया है।
- पार्किंग में खड़ी एक श्रद्धालु की कार का कांच अज्ञात बदमाश ने फाेड़ दिया।
- चोर ने कार की सीट पर रखा पर्स चोरी कर लिया। जिसमें पांच हजार रुपये व तीन मोबाइल रखे हुए थे।
Ujjain News: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन । महाकाल लोक के समीप त्रिवेणी संग्रहालय पार्किंग में खड़ी एक श्रद्धालु की कार का कांच अज्ञात बदमाश ने फाेड़ दिया। चोर ने कार की सीट पर रखा पर्स चोरी कर लिया। जिसमें पांच हजार रुपये व तीन मोबाइल रखे हुए थे। पुणे के श्रद्धालु की शिकायत पर उज्जैन महाकाल पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुणे से आए थे महाकाल दर्शन करने
पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय महेश कुमार पुत्र नंदलाल झंवर निवासी पुणे महाराष्ट्र अपनी कार क्रमांक एमएच 14 जेएक्स 8014 से परिवार सहित महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन आया था। महेश ने अपनी कार को महाकाल लोक के समीप त्रिवेणी संग्रहालय पार्किंग में खड़ी की थी।
दर्शन कर लौटे तो कार के कांच फूटे थे
दर्शन करने के बाद जब परिवार लौटा तो कार के कांच फूंटे हुए थे। कार की सीट पर रखा पर्स नदारद था। इसमें पांच हजार रुपये व तीन मोबाइल रखे हुए थे। मामले में महाकाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही पुलिस
पुलिस पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। बता दें कि पूर्व में भी कई बार महाकाल लोक, नृसिंह घाट व कर्कराज पार्किंग में रखी कारों के कांच फोड़कर मोबाइल व पर्स चोरी होने की कई वारदात हो चुकी है। मगर अब तक पुलिस एक भी मामले में आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।