सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
क्षेत्र के टिब्बी कलरूही में पुलिस ने कार सवार दो लोगों से 4.85 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने मामले में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात लगभग 09:20 बजे अंब थाना पुलिस की टीम ने यातायात जांच के दौरान मुबारिकपुर की तरफ से आ रही एक वैन को जांच के लिए रोका था। वैन में तीन लोग सवार थे। पुलिस को देखकर चालक के साथ अगली सीट पर बैठा व्यक्ति घबरा गया और गाड़ी के डैशबोर्ड को खोलकर कुछ निकालने की कोशिश करने लगा।
पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो 4.85 ग्राम हेरोइन बरामद की हुई। गाड़ी चालक और उसके साथ आगे बैठा व्यक्ति दोनों आरोपी गांव मटउमरां, परागपुर जिला कांगड़ा निवासी थे, जोकि होशियारपुर से घर लौट रहे थे। गाड़ी में पीछे बैठे नादौन निवासी व्यक्ति ने टांडा चौक होशियारपुर में उनसे लिफ्ट ली थी। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.12 ग्राम हेरोइन के साथ युवक काबू
हरोली थाना के तहत सीमावर्ती पंडोगा गांव में पुलिस ने एक युवक को 3.12 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनप्रीत (25) निवासी बल्ह खालसा, तहसील बंगाणा जिला ऊना के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना हरोली की टीम शुक्रवार को गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बंगाणा क्षेत्र का एक युवक हेरोइन तस्करी में लिप्त है और शुक्रवार को वह नशे की खेप लाने होशियारपुर गया है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने सीमावर्ती गांव पंडोगा में नाकेबंदी कर दी। इस दौरान आरोपी बाइक पर सवार होकर होशियारपुर से वापस आया। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका तो घबरा कर मनप्रीत ने अपनी जेब से एक लिफाफा निकालकर फेंक दिया। पुलिस टीम ने लिफाफे की जांच की तो उसमें 3.12 ग्राम हेरोइन मिली। इसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने कहा कि मामले की जांच जारी है।