ऊना। शहर के साथ लगते डंगोली गांव में एक कार की तेल के टैंकर के साथ जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो कार चालकों को मामूली चोटें आई, जबकि उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं तेल का टैंकर भी इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि हादसे के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह को ऊना-हमीरपुर सड़क मार्ग पर काला अंब से मंडी के सरकाघाट जा रहे एक कार चालक को एकाएक नींद आ गई। इससे गाड़ी गलत दिशा में जाकर कुल्लू से ऊना आ रहे टैंकर से जा टकराई। हादसे में ऑल्टो गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि गाड़ी के एयरबैग समय पर खुल गए और सवारों को अधिक चोटें नहीं आई। दोनों पक्षों के आपसी समझौते के चलते पुलिस के पास मामला दर्ज नहीं किया गया। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि दोनों में आपसी समझौते से पुलिस के पास मामला दर्ज नहीं हुआ। हादसे में कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। संवाद