Una News: पहाड़ी से चलती कार पर गिरे पत्थर, भड़की आग, चालक ने भागकर बचाई जान


landslide on the car moving from the hill, fire broke out, the driver saved his life by running away

पहाड़ी से चलती कार पर गिरे पत्थर
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में लगातार छह घंटे हुई भारी बारिश ने तबाही मचाई है। चिंतपूर्णी विधानसभा के अलोह में चलती कार पर पहाड़ी से मलबा गिर गया। इससे कार में आग भड़क गई। हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। चालत ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई। हादसा मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार भारी बारिश के दौरान टांडा रोड गांव बेलोबाल जिला कपूरथला का राकेश कुमार अपनी कार में बैठकर चिंतपूर्णी और बगलामुखी मंदिर जा रहा था। इसी बीच अलोह के पास सड़क पर पेड़ गिरने से काफी देर तक जाम लगा रहा। इसको देखते हुए चालक ने अपनी कार वापस घर के लिए मोड़ ली लेकिन कुछ दूरी पर अचानक कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। चालक ने तुरंत तुरंत कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *