अंब (ऊना) । पुलिस थाना अंब के तहत बड़ूही चौक के पास कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक पर सवार अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है। हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। मामले की सूचना के बाद पुुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान हबीब मोहम्मद, पुत्र गल्लू, निवासी घरवासड़ा तहसील बंगाणा जिला ऊना का रहने वाला था। मौत की सूचना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बीते रोज मंगलवार शाम को हबीब मोहम्मद अपने गांव के आमिर खान के बाइक पर बड़ूही चौक पर पहुंचा तो एक कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। इसके चलते हबीब मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई और आमिर खान बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएसपी अंब वसूधा सूद ने बताया कि पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। संवाद