
बीघापुर। उन्नाव-लालगंज हाईवे पर बहुराजमऊ गांव के पास किसी वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराई।
बारासगवर थानाक्षेत्र के गांव दौदापुर निवासी सुनील कुमार (32) ऑटो चालक था। मंगलवार को सवारियां लेकर सिकंदरपुर कर्ण आया था। सवारी उतारने के बाद खाली ऑटो लेकर रात करीब नौ बजे घर जा रहा था। उन्नाव-लालगंज हाईवे पर बीघापुर थानाक्षेत्र के बहुराजमऊ गांव के पास किसी वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी थी। सुनील की मौके पर ही मौत हो गई थी। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
मां रामदुलारी ने बताया कि बेटा पहले सूरत में ट्रक चलाता था। पति की मौत के बाद अकेला होने से वह घर आ गया था। यहीं ऑटो खरीदकर चलाना शुरू किया था। दो बहनों में रोशनी की शादी की थी। छोटी बहन आवंतिका के लिए लडक़े की तलाश कर रहा था। इसलिए उसने अपनी शादी नहीं की थी। इकलौते बेटे की मौत से सभी बेहाल हैं।
थानाध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने बताया कि वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
भाई दूज पर बहनों को बिलखता छोड़ गया भाई
सुनील परिवार का सहारा था। पिता की मौत के बाद बहनों का भी ध्यान रखता था। भाई दूज पर विवाहित बहन रोशनी ने आने की बात कही थी। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि मिलने से पहले ही भाई हमेशा के लिए उनसे दूर हो जाएगा। भाई की मौत से बहनें बेहाल हैं।