
संवाद न्यूज एजेंसी
गंजमुरादाबाद। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर दूसरी कार में टकरा गई। हादसे में दूसरी कार पलट गई और दंपती व चालक घायल हो गए। तीनों को बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कन्नौज जिले के मोहल्ला मकरंद नगर निवासी चालक साहिल (32), दीदारगंज मोहल्ला निवासी आदित्य कुमार (35 पत्नी शुभि (31) को लेकर गुरुवार रात कार से लखनऊ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शुक्रवार सुबह सभी लौट रहे थे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से आजमगढ़ जा रही कार, जिसे दिल्ली के शाहीनबाग निवासी आरिफ चला रहे थे, का टायर फट गया। कार अनियंत्रित होकर साहिल की कार में टकरा गई। इससे साहिल की कार पलट गई। घटना में साहिल, आदित्य और पत्नी शुभि को चोट आईं। यूपीडा की टीम तीनों को स्वास्थ्य केंद्र लाई। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में दूसरा कार सवार आरिफ बाल बाल बच गया। (संवाद)