उन्नाव (नवाबगंज)। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सोहरामऊ थानाक्षेत्र के बजेहरा मोड़ के पास कंटेनर में लखनऊ जा रही कार भिड़ गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायल हो गए।
घायलों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस दौरान करीब आधा घंटा तक जाम के हालात बने रहे। एक मृतक और दोनों घायल कानपुर के, एक मृतक फतेहपुर जिले का निवासी है। कार सवार दवा कंपनी में एमआर है और मीटिंग के सिलसिले में लखनऊ जा रहे थे।
कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के आशानगर गल्ला मंडी मोहल्ला निवासी चंद्रशेखर शुक्ला का पुत्र आशुतोष (35), फतेहपुर के सदर कोतवाली के मोहल्ला कलक्टरगंज के शैलेंद्र कुमार तिवारी के बेटे जय (30), कानपुर बिल्हौर निवासी गौतम कुमार सक्सेना (30) और कानपुर नौबस्ता थाना के खड़ेपुर निवासी राजा उर्फ आशुतोष गुप्ता (35) के साथ कार से लखनऊ जा रहे थे।
सभी जुवेंटस दवा कंपनी में एमआर हैं।
आशुतोष के साले शुभम मिश्रा ने बताया कि सभी लोग लखनऊ जाने की बात कहकर निकले थे। आशुतोष और जय तिवारी कार में आगे बैठे थे। जय गाड़ी चला रहा था। हाईवे पर एक ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के वेयर हाउस में जा रहा कंटेनर मुड़ रहा था। इस दौरान चालक ने कंटेनर सीधा करने के लिए पीछे किया तो पूरी सड़क घिर गई और कार उससे भिड़ गई।
सोहरामऊ एसओ अवधेश कुमार ने कार में फंसे लोगों को निकलवाया। एसओ ने बताया कि हादसे के बाद चालक कंटेनर छोड़कर भाग गया है। कंटनेर को कब्जे में लिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।