UP: कानपुर जेल में प्रदेश के पहले फूड आउटलेट का शुभारंभ, रिहा हुए बंदियों को मिलेगा काम, जानिए मेन्यू और रेट


UP first food outlet inaugurated in Kanpur jail, released prisoners will get work, menu and rates

कानपुर जेल गेट पर फूड आउटलेट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर जेल गेट पर रविवार को फूड आउटलेट की शुरुआत कर दी गई है। कोई भी शख्स कैश काउंटर पर 70 रुपये का भुगतान करके जेल की रोटी खा सकेगा। जेल प्रशासन की ओर से शुरू किया गया यह आउटलेट प्रदेश का पहला फूड आउटलेट है।

यहां आम लोगों के लिए थाली व्यवस्था के साथ ही सरकारी विभाग और निजी संस्थानों के लिए पैक्ड फूड (लंच) भी इसी रेट पर मिलेगा।  70 रुपये की थाली में 4 रोटी, दाल, सब्जी-चावल, अचार और मिर्च भी मिलेगी। एक कमेटी खाने की गुणवत्ता परखेगी, जिसमें जेल के एक डॉक्टर, जेलर और एक डिप्टी जेलर शामिल रहेंगे।

आउटलेट सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक खुलेगा। लंच टाइम दोपहर एक से चार बजे तक रहेगा। रविवार को आउटलेट के उद्धाटन में सांसद सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पांडेय ने फीता काटकर किया। इस दौरान डीएम विशाख जी, एमएलसी सलिल विश्नोई, जेल अधीक्षक बीडी पांडेय आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *