सनन्दन उपाध्याय/बलिया. खेलकूद को लेकर सरकार हर समय खिलाड़ियों में जोश और उत्साह भरने के लिए सराहनीय कदम उठा रही है. स्वस्थ मानव जीवन में अहम भूमिका निभाने वाले खेलकूद के क्षेत्र में सरकार प्रयासरत है. सरकार युवाओं में खेलकूद के प्रति उत्साह जगाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. और कहीं न कहीं सरकार के इस प्रयास से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह भी बढ़ा है. इसी के अंतर्गत जनपद बलिया में खेल के प्रति खिलाड़ियों में उत्साह और उमंग भरने के उद्देश्य से खेल निदेशालय के निर्देश पर जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट- प्रतियोगिता का विशाल आयोजन जनपद के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया है.
इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीम को सीधे सरकार के द्वारा उनके खाते में पुरस्कृत धनराशि दी जाएगी. यह सरकार के द्वारा खेल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जूनियर आयु वर्ग के बालकों की स्कूल/क्लब की टीमें में प्रतिभाग कर सकती हैं. जिला क्रीड़ाधिकारी (District Sports Officer) जवाहरलाल यादव ने कहा कि यह प्रतियोगिता मुख्य रूप से खिलाड़ियों के उमंग और उत्साह को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. ताकि बच्चें सफलता के मार्ग पर अडिग रहे. क्योंकि खेलकूद से जुड़ी तमाम प्रतियोगिताओं का सीधा संबंध स्वास्थ्य से होता है. खेलकूद से स्वास्थ्य भी बेहतर होता है. यह प्रतियोगिता सरकार के द्वारा कराई जा रही है.
इस दिन होगा क्रिकेट प्रतियोगिता का विशाल आयोजन…
जिले के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में 01 नवम्बर 2023 को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में जिले के तमाम खिलाड़ी प्रतिभाग(participation)करेंगे. और अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मोहित करने का काम करेंगे. वीर लोरिक जिले का मशहूर स्टेडियम है. जहां की प्रतियोगिता भी लोगों के लिए कम मायने नहीं रखती है. किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता हो यहां दर्शकों की भीड़ उमड़ जाती है.
सरकार के द्वारा विजेता टीमों के सीधे खाते में जाएगा इनाम…
जिले में सरकार के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. जिससे कहीं न कहीं जनपद के खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. सबसे खास बात तो यह है कि जो भी विजेता या उपविजेता होगा उसके खाते में डायरेक्ट सरकार के तरफ से इनाम मिलेगा. जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहरलाल यादव ने कहा कि विजेता टीम को पांच-पांच सौ रुपए तथा उपविजेता टीम को चार-चार सौ रुपए सरकार के द्वारा डायरेक्ट उनके खाते में भेजा जाएगा.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन…
इस प्रतियोगिता में जूनियर आयु वर्ग के बालकों की स्कूल/क्लब की टीमें प्रतिभाग करेंगी. प्रतिभागिता में इच्छुक स्कूल/क्लब की टीमों को अपनी प्रविष्टि के साथ खिलाड़ियों का आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा. बिना आधार कार्ड किसी का रजिस्ट्रेशन संभव नहीं होगा. इसके साथ ही खिलाड़ियों को बैंक पासबुक का फोटो कॉपी भी लेकर आना होगा. जिससे उनका इनाम सीधे सरकार के द्वारा खाते में भेजा जा सके. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 31 अक्टूबर 2023 तक चलेगी. अधिक जानकारी के लिए स्टेडियम में बने कार्यालय के समयावधि में जिला खेल कार्यालय बलिया से संपर्क स्थापित कर सकते हैं.
.
Tags: Cricket, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 10:56 IST