टीम ने सैंपल लखनऊ भेजा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेरठ में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कंकरखेड़ा में नेशनल हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट पर छापामारी की। इस दौरान उन्होंने चिकन फूड के सैंपल लिए। जिन्हें लखनऊ भेजा जाएगा। रेस्टोरेंट पर नकली खाद्य पदार्थ मिलने की एक युवक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार और पूनम चौधरी के नेतृत्व में एक टीम ने बृहस्पतिवार रात नेशनल हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट पर छापामारी की। इस दौरान उन्होंने रेस्टोरेंट पर बनाए जा रहे चिकन फूड का सैंपल भरकर पैक किया और अपने कब्जे में ले लिया।