इस मामले में महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इंदिरा बाल विहार को चटोरी गली के तौर पर विकसित करने के अलावा नए वार्ड में सड़क नाली से जुड़े 47 करोड़ के प्रस्ताव को जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी. जनवरी के आखिरी तक चटोरी गली का निर्माण कार्य शुरू हो जाने की उम्मीद है. छह महीने में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. यहां लोगों को मनोरंजन के साथ ही जायका का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. वहीं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि इंदिरा बाल विहार को चटोरी गली के तौर पर विकसित करने के साथ ही उसके आसपास के क्षेत्र के सुंदरीकरण के लिए डीपीआर फानइल कर शासन को भेज दिया गया है. निर्माण में गोरखपुर की पहचान टेराकोटा के उत्पादों का भी प्रयोग होगा. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के मनोरंजन व खाने के शौकीनों के लिए एक ही केंद्र पर कई कियोस्क के विकल्प मिलेंगे.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप गोरखपुर