UP News: घर में अकेली थी बेटी, फूड डिलीवरी ब्वॉय बनकर घुसे लुटेरे, गले पर पेचकस रखकर लूट ले गए 23 लाख का माल – UP News Daughter was alone in house robbers entered posing as food delivery boys looted goods worth Rs 23 lakhs


जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ब्वॉय बनकर घर में घुसे दो लुटेरों ने किराना व्यापारी की बेटी को घर में अकेला पाकर नकदी व जेवरात समेत 23.50 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। 

घटना के वक्त व्यापारी पत्नी के साथ बाजार में खरीदारी करने गए थे। व्यापारी के घर पहुंचने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत चकेरी पुलिस से की। वहीं, लूट की घटना के बावजूद चकेरी पुलिस वारदात को छिपाने में जुट गई। जिसके बाद चकेरी पुलिस ने लूट की घटना का मुकदमा चोरी में दर्ज किया।

यह है पूरा मामला

चकेरी के अहिरवां स्थित आकाश गंगा विहार कालोनी के पास रहने वाले किराने व्यापारी नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि बीती 10 नवंबर को धनतेरस के मौके पर वह पत्नी रश्मि और छोटी बेटी नव्या के साथ नवीन मार्केट खरीदारी करने गए थे। इस दौरान बड़ी बेटी न्यासा घर पर अकेली थी। 

आरोप है कि इस बीच देर रात करीब 12.20 बजे ऑनलाइन फूड डिलीवरी ब्वॉय बनकर दो युवक ऑर्डर देने के बहाने घर पहुंचे। इस दौरान बेटी ने आर्डर लेने से मना किया। बावजूद दोनों युवक जबरन उनके घर में घुस गए।

गले पर पेचकस रखकर दी जान से मारने की धमकी

आरोपियों ने बेटी के गले पर पेचकस रखकर जान से मारने की धमकी दी। दहशत में आकर बेटी ने आरोपियों को लॉकर की चाबी दे दी, जिसके बाद लुटेरे लॉकर में रखे 3.50 लाख रुपये नकद और 20 लाख रुपये के जेवरात लूटकर ले गए। देर रात जब दंपती घर पहुंचे तो डरी सहमी बेटी ने उन्हें घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। 

लूट के मुकदमे की बजाय चोरी की रिपोर्ट

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। बावजूद इसके पुलिस ने खेल करते हुए लूट का मुकदमा दर्ज करने की बजाय चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी के दो गांवों के बीच चले लाठी डंडे, आधा दर्जन घायल; नशे में धुत युवक ने महिलाओं से की थी छेड़छाड़

यह भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ में धूमधाम से मनाई गई दिवाली, जमकर हुई आतिशबाजी; पटाखे का कारोबार 200 करोड़ के पार 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *