UP News: ड्राइवर को आई नींद…ट्रक में जा घुसी कार, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत


UP Accident: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी थाना इलाके में आगरा-मुरादाबाद हाइवे पर कार ड्राइवर को नींद आ जाने से कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी और एक्सीडेंट हो गया. इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है यह परिवार मुंबई में रहता है और रिश्तेदारी में शादी के समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से कार से मुरादाबाद के कुंदरकी कस्बे को आ रहे थे. इस हादसे के बाद शादी की खुशियां गम में बदल गईं.

मुरादाबाद आगरा नेशनल हाइवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे खड़े ट्रक से अचानक एक कार आ टकराई. कार में दो युवतियां एक महिला एक पुरुष सवार थे. कार सवार चारों लोग अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे. जानकारी के अनुसार मुंबई से नरगिस पत्नी इकराम और उनकी बेटी अल्फ़ी पुत्री इकराम फ्लाइट से दिल्ली आए थे. जहां नरगिस ने अपनी भतीजी सिमरन पुत्री शमीम व अपने खलेरे भाई (मौसी के भाई) शमीम पुत्र सईद को अपने साथ लिया. कार में सवार होकर रवाना हुए. देर रात जब कार कुन्दरकी थाना इलाके के आगरा नेशनल हाइवे स्थित बिस्कुट फैक्टरी पर पहुंची तो अचानक ड्राइवर को नींद आ गई और कार ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो की मुरादाबाद के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.  

बताया जाता है कुन्दरकी निवासी मृतक नरगिस की शादी संभल जनपद के सिरसी में हुई थी. जिसका परिवार मुंबई में जाकर रहने लगा था. फिलहाल घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. देर शाम तक चारों लोगों को सुफर्द ए खाक किया जाएगा. मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया कि परिवार दिल्ली से होंडा सियार कार में सवार होकर मुरादाबाद के कुंदरकी की तरफ जा रहा था कि रास्ते में ड्राइवर को नींद आ गई. फिर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. जिस से घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और बाद में इलाज के दौरान दो अन्य की भी मौत हो गई. इस तरह घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

MP Election 2023: ‘कांग्रेस को वोट मत देना सावधान रहना…’, मध्य प्रदेश में अखिलेश यादव ने जनता से की अपील


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *