UP PET 2023: नकल के लिए लिया टेक्नोलॉजी का सहारा, टेक्नोलॉजी से ही पकड़ाए; यूपी के 13 जिलों से दबोचे गए 38 सॉल्वर – UP PET 2023 Took help of technology for cheating got caught through technology 38 solvers caught from 13 districts of UP


UP PET 2023 – प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2023 में भी सॉल्वर गिरोह बड़े पैमाने पर सक्रिय था। एसटीएफ ने लखनऊ बांदा वाराणसी समेत अन्य जिलों में परीक्षा में सेंध लगाने का प्रयास कर रहे सॉल्वर गिरोह के सरगना समेत 40 से अधिक आरोपियों को पकड़ा है। इनमें 38 सॉल्वर के अलावा कई अभ्यर्थी भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *