UPSSSC Junior Analyst Recruitment 2024
– फोटो : Amar ujala
विस्तार
UPSSSC JA Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत 417 रिक्तियों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in.)पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवदेन करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2024 है।
फॉर्म को संपादित करने और ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 22 मई, 2024 है। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2023 के परिणाम यह निर्धारित करेंगे कि उम्मीदवारों को जूनियर विश्लेषक (खाद्य) मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है या नहीं।