Vande Bharat ट्रेन में है गजब का सिस्टम, जितनी बार लगती है ब्रेक, रेलवे को होता है मुनाफा
भारतीय रेल के नेटवर्क में 50 से ज्यादा सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन जितनी प्रीमियम है, उतनी ही एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें खास ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिसका फायदा रेलवे को हो रहा है।