Vande Bharat Train Indore: रेलवे का उच्चस्तरीय मामला होने से कोई भी अधिकारी कुछ भी नहीं बता पा रहा कि यह ट्रेन कहां चलेगी।
Publish Date: Tue, 10 Oct 2023 08:51 AM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Oct 2023 11:18 AM (IST)
HighLights
- चर्चा यह भी है कि इस रैक को अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाक विश्व कप क्रिकेट मैच के लिए चलाई जा सकती है।
- इसे इंदौर या भोपाल से स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जा सकता हैं।
- यह भी संभावना है कि सूरत या जयपुर तक इसको चलाया जा सकता हैं।
Vande Bharat Train Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत का आठ कोच का नया रैक शनिवार रात इंदौर पहुंचा, लेकिन रेल मंत्रालय ने इसके संचालन की जानकारी पश्चिम रेलवे के अधिकारियों को नहीं दी। इससे इसके संचालन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।
सोमवार को रेलवे यार्ड में इसकी सफाई कर दी गई। गत सप्ताह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन रेलवे स्टेशन का दौरा किया था। इस दौरान रेल मंत्री ने कहा था कि जल्द ही इंदौर से जयपुर, सूरत और मुंबई के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। यह भी संभावना है कि सूरत या जयपुर तक इसको चलाया जा सकता हैं।
आज से 20 मिनट पहले रवाना होगी इंदौर-नागपुर वंदे भारत
इंदौर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन इंदौर के प्लेटफार्म एक से मंगलवार को सुबह 6.10 बजे रवाना होकर 20 मिनट पहले भोपाल पहुंचेगी। यहां पांच मिनट का ठहराव देकर दोपहर 2.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। हालांकि पहले दिन इंदौर से नागपुर के लिए अधिक यात्री नहीं मिले। नागपुर से इंदौर के बीच एसी चेयर कार में आने वाले यात्रियों को 1600 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में 2980 रुपये चुकाना होंगे।