Varanasi News: ऑटोमोबाइल बाजार में धूम, 250 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद


वाराणसी। धनतेरस पर ऑटोमोबाइल बाजार में धूम है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र के व्यापारियों के मुताबिक इस बार के बाजार में पिछले बार की अपेक्षा 25 से 30 फीसदी का इजाफा हुआ है। दो पहिया और चार पहिया वाहनों को खरीदने के लिए लोगों ने अपने मनमाफिक गाड़ियों की एडवांस बुकिंग करा रखी है।

व्यापारियों की मानें तो इस बार 250 करोड़ रुपये का कारोबार होगा। चार पहिया वाहन में पेट्रोल कारों का चलन बढ़ा है। बुलेट की बिक्री बढ़ने का कारण आसान डिलिवरी होना बताया जा रहा है। पिछले दो वर्षों में बुलेट की डिलिवरी न हो पाने के कारण लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा था। व्यापारियों की मानें तो इस बार धनतेरस पर 7 से 8 हजार वाहन बिकेंगे।

बातचीत

धनतेरस पर इस बार बाजार बहुत अच्छा है। एक दिन में 800 से 1000 वाहन बिक रहे हैं। बजाज में पल्सर 125, एनएस 125 और एन 150 की अधिक डिमांड है। पिछले बार की अपेक्षा इस बार बाजार में 30 से 40 फीसदी ग्रोथ है। – उदयराज सिंह, उदय बजाज

लोगों के सुविधानुसार फाइनेंस की सुविधा कंपनियों ने उपलब्ध कराई है। इससे लोगाें को सहूूलियत हो रही है और लोग अपने मनमाफिक वाहन खरीद पा रहे हैं। हीरो के जूम स्कूटर की डिमांड बहुत है। ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर भी हैं। – आशुतोष द्विवेदी, मंगलमूर्ति

बाजार बहुत अच्छा है। पिछली बार की अपेक्षा 25 फीसदी की बढ़ोतरी है। वाहनों की बुकिंग एडवांस चल रही है। हालांकि धनतेरस पर ही डिलिवरी दी जाएगी। नवरात्र से अच्छा इस बार धनतेरस का बाजार है। – रवीश गुप्ता, गणपति होंडा

नवरात्र से गाड़ियों की बुकिंग हुई है। बाजार बहुत अच्छा है। इस बार बुलेट की आपूर्ति भी समय से हो जा रही है। इसलिए ग्राहकों को निराश नहीं होना पड़ रहा है। पिछले दो वर्षों में लोगों को अपनी गाड़ी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। – राजीव खुराना, खुराना ऑटोमोबाइल

विज्ञापन

पिछले बार की अपेक्षा बाजार में सुधार हुआ है। चार पहिया वाहनों की बिक्री में बहुत सुधार है। सबसे बड़ी बात कि लोग डीजल के जगह पेट्रोल गाड़ियों की खरीदारी कर रहे हैं। धनतेरस पर 50 से अधिक गाड़ियां बिकेंगी। – पुनीत मिश्रा, एमजी हेक्टर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *