Varanasi news : देव दीपावली पर प्रमुख मार्गों पर 10 घंटे आटो व ई-रिक्शा बैन


Varanasi news : देव दीपावली पर प्रमुख मार्गों पर 10 घंटे आटो व ई-रिक्शा बैन

By: Inextlive | Updated Date: Fri, 24 Nov 2023 21:27:29 (IST)

27 नवंबर को रहेगा यातायात प्रतिबंध, कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था, मैदागिन पर खड़ी होंगी वीवीआइपी की भी गाडिय़ां, गोल्फ कार्ट से जाएंगे मंदिर

<div id="articleBody-1" data-count="5-33–by-” readability=”125.43239464749″>

वाराणसी (ब्यूरो)देव दीपावली पर 27 नवंबर को शहर में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुगम यातायात के लिए विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन व प्रतिबंध रहेगामैदागिनगोदौलिया के बीच कोई वाहन नहीं चलेगावीवीआइपी की एस्कार्ट गाडिय़ों की पार्किंग मैदागिन पर होगीगोल्फ कार्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। 26 नवंबर की रात 11 बजे से अगले चौबीस घंटे तक शहर में भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगादूसरे जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए विभिन्न जगहों पर इंतजाम किया गया हैशहर में प्रमुख मार्गों पर आटो, ई रिक्शा का संचालन 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे से रात दस बजे बंद रहेगा

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

बैंक आफ बड़ौदा तिराहा लंका से रङ्क्षवद्रपुरी

शिवाला तिराहा से ब्राडवे होटल रङ्क्षवद्रपुरी

ब्राडवे होटल रङ्क्षवद्रपुरी से विजया तिराहा

भेलूपुर चौराहा से विजया तिराहा

सोनारपुरा चौराहा से भेलूपुर

गुरुबाग तिराहा से कमच्छा

लक्सा तिराहा से गुरुबाग

रामापुरा चौराहा बेनिया तिराहा

गौदोलिया चौराहा से रामापुरा व सोनारपुरा

बेनियाबाग तिराहा से पियरी

लहुराबीर चौराहा से मलदहिया चौराहा

मैदागिन चौराहा से कबीरचौरा व विशेश्वरगंज तिराहा

विश्वेश्वरगंज तिराहा से गोलगड्डा

सूजाबाद पुलिस चौकी से रामनगर

पड़ाव, सूजाबाद से रामनगर, टेंगरा मोड़

रामनगर चौराहा से टेंगरा मोड से

इन इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन

गोलगड्डा से विशवेश्वरगंज

भदऊ चुंगी तिराहा से भैसासुर घाट

सामने घाट पुल रामनगर की तरफ लंका

इन मार्गों पर नहीं चलेंगे आटो, रिक्शा व रिक्शा

बेनिया से रामापुरा, गोदैलिया

लक्सा से रामापुरा, गोदौलिया

सोनारपुरा से गोदौलिया

गोदौलिया से मैदागिन

मैदागिन से गोदौलिया

पियरी चौकी से बेनिया तिराहा

होटल ब्राडवे रङ्क्षवद्रपुरी से सोनारपुरा, मदनपुरा से गोदौलिया

सूजाबाद से राजघाट से भदउचुंगी

रामनगर चौक चौराहा से सामनेघाट पुल से लंका

विपिन बिहारी इंटर कालेज से रामापुरा चौराहा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *