फिल्म की शूटिंग करने काशी आए अभिनेता नाना पाटेकर ने रविवार शाम मंडुवाडीह स्थित अपार्टमेंट में अपने करीबी से मिलने पहुंचे। इस दौरान बड़े स्क्रीन पर विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मैच देखा। नाना ने काशीवासियों की सहृदयता की तारीफ की कहा कि काशी का सम्मोहन अद्वितीय है।