बरेका गेट के पास से मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने एक कार से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 383 बोतल बरामद की। कार और शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी की पहचान पटना के दीघा थाना के कुर्जी बालू निवासी अमित कुमार के रूप में हुई।
मंडुवाडीह थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि थाने की क्राइम टीम को सूचना मिली थी कि शहर के ठेकों से शराब की बोतलें खरीद कर बिहार ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचने का काम कुछ लोग करते हैं। सूचना के आधार पर क्राइम टीम ने बरेका गेट के पास से एक कार से शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। कार से बरामद हुई शराब की कीमत तीन लाख 25 हजार रुपये है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बिहार में शराब बंदी है। बड़े वाहनों से शराब की खेप ले जाने पर पकड़े जाने का डर रहता है। कार से शराब ले जाने पर पुलिस ध्यान नहीं देती है। बिहार में प्रिंट रेट से 250 से 300 रुपये तक ज्यादा कीमत में एक बोतल आसानी से बिक जाती है।