Varanasi news: स्वाद के सरताजों को आज दिया जाएगा फूड अवॉर्ड


Varanasi news: स्वाद के सरताजों को आज दिया जाएगा फूड अवॉर्ड

By: Inextlive | Updated Date: Sun, 31 Mar 2024 02:15:21 (IST)

दैनिक जागरण आईनेस्क्ट की ओर से होटल डबल ट्री बाई हिल्टन में होगा फूड अवॉर्ड 2024

<div id="articleBody-1" data-count="5-12–by-” readability=”102.81367481203″>

वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी शहर में एक से बढ़कर एक खाने पीने की जगहें हैंजहां असल मायनों में स्वाद के सरताज रहते हैंनार्थ इंडियन, साउथ इंडियन, कांटिनेंटल, चाइनीज फूड हो या फिर लोकल देसी फूड जैसे चाट, समोसा, छोले भटूरे, मलइयो, लड्डू और मिठाईइन सबके एक से बढ़ एक ठिकाने हंैजिन्होंने बनारसियों के चटोरेपन को बढ़ा कर पूरे यूपी में नाम कमायाऐसे ही खाने के सरताजों को दैनिक जागरण आईनेस्क्ट फूड अवॉर्ड 2024 से सम्मानित करेगादैनिक जागरण आईनेक्स्ट प्रेजेंट्स फूड अवॉर्ड-2024, 31 मार्च (रविवार) को होटल डबल ट्री बाई हिल्टन, पाण्डेयपुर में होगाशाम 6 बजे से होने वाले इस अवॉर्ड शो में स्वाद के शहंशाह एक मंच पर जुटेंगे

स्वाद के सरताजों को जानेमाने शेफ आशीष सिंह मास्टर शेफ इंडिया सीजन-4 अवॉर्ड देंगेइस आयोजन में शहर के प्रमुख रेस्टोरेंट, होटल, फूड आउटलेट, रूफ टॉप रेस्टोरेंट संचालकों, कैटर्स को अपनीअपनी कैटेगरी में स्वाद के शहंशाह अवॉर्ड से नवाजा जाएगा

ये हैं स्पांसर्स

टाइटल स्पांसर्स इंटीमेट फ्लेक्सीपैक पीवीटी लिमिटेड

सपोर्टेड बाय संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल

सपोर्टेड बाय अशोका इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट

सपोर्टेड बाय राजमहल जौनपुर

वेन्यू पार्टनर होटल डबल ट्री बाई हिल्टन

वाराणसी की हर गली में आपको खाने का स्वाद मिल जाएगादैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस सम्मान समारोह से स्वाद के सरताजों को एक पहचान मिलेगी

कृष्ण कुमार वाजपेई, जीएम, होटल डबल ट्री बाई हिल्टन

फूड अवॉर्ड से पता चलेगा कि शहर में कौन स्वाद का सरताज हैवहीं, यह फूड अवॉर्ड वाराणसी के अन्य शेफ को आगे बढऩे के लिए प्रेरित भी करेगा

डॉरवि जायसवाल, डायरेक्टर, इंटीमेट फ्लेक्सीपैक पीवीटी लिमिटेड


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *