Veg Burger में निकले नॉनवेज के पीस तो शाकाहारी परिवार में मच गया हड़कंप, Zomato से किया था फूड ऑर्डर


Gwalior News: भूख लगे और कुछ स्वादिष्ट भोजन खाने का मन करे, तो ऑनलाइन ऑर्डर कीजिए. चंद मिनट में ही आपके घर पर लजीज व्यंजन पहुंच जाएगा. यह विज्ञापन देखकर युवाओं में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने का क्रेज बढ़ गया है, लेकिन कई बार ऑनलाइन मंगाया गया फूड आपको परेशान भी कर सकता है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश ग्वालियर में सामने आया है. जहां एक शाकाहारी परिवार ने ऑनलाइन वेज फूड ऑर्डर किया था, लेकिन जोमैटो के डिलीवरी बॉय उनके घर पर नॉनवेज फूड डिलीवर्ड कर दिया गया. नॉनवेज फूड देखकर ब्राह्मण परिवार में हड़कंप मच गया. 

यह पूरा मामला 2 फरवरी का है. थाटीपुर इलाके की भगवान कॉलोनी निवासी आशीष शर्मा ने 2 फरवरी को अपने घर वालों के साथ बाहर का भोजन करने का मन बनाया. इसके लिए उन्होंने जोमैटो के जरिए ग्वालियर शहर के Burger Buddy रेस्टोरेंट से वेज बर्गर और चोको लावा ऑर्डर कर दिया. पूरा परिवार लजीज व्यंजन का इंतजार कर रहा था. जोमैटो का डिलीवरी बॉय फूड डिलीवरी करने के लिए भी पहुंच गया. 

अजीब स्वाद लगा स्वाद

आशीष शर्मा ने जोमैटो के डिलीवरी बॉय से फूड डिलीवरी ले ली और इसके बाद पूरा घर लजीज व्यंजन को चखने के लिए एक साथ बैठ गया, लेकिन जब फूड बॉक्स को खोला गया तो उन्हें एहसास हुआ कि चोको लावा (Choco Lava) और बर्गर (Burger) में कुछ गड़बड़ है. पहले उन्होंने इसे नजर अंदाज किया, लेकिन जब परिवार के एक दो सदस्यों ने उसे चखा, तो उन्हें बहुत अजीब स्वाद लगा. 

Advertisement

उल्टियां करने लगे परिजन 

इसके बाद जब उन्होंने ध्यान से देखा तो मालूम हुआ कि जिसे वे वेज फूड समझ कर खा रहे हैं वह तो प्योर नॉनवेज है. यह देखते ही परिवार के सदस्यों के बीच हड़कंप मच गया. जिन परिवार के सदस्यों ने फूड चख लिया था, वह उल्टियां करने लगे. इसकी शिकायत तुरंत आशीष शर्मा ने जोमैटो और बर्गर बडी में की, लेकिन जोमैटो ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया. 

वीडियो बनाकर वायरल किया 

आशीष शर्मा ने इसका वीडियो बनाया और उसे बाकायदा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. भावनाएं आहत होने की वजह से आशीष शर्मा ने अब उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया है. देखें Video:-

कस्टमर आशीष शर्मा ने उपभोक्ता फोरम के माध्यम से अब जोमैटो और बर्गर बडी को उनकी गलती का एहसास दिलाने का निर्णय लिया है. धोखे का शिकार हुए कस्टमर का कहना है कि वह ब्राह्मण परिवार से आते हैं और इस तरह नॉनवेज फूड डिलीवर्ड करके न केवल उनकी भावनाओं को आहत किया गया है, बल्कि उनके धर्म को भ्रष्ट करने की भी कोशिश की गई है. 
 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *