VIDEO: क्रिकेट मैच में हुआ खूनी खेल, जमकर चले लात घूंसे, मारपीट में 6 खिलाड़ी हुए घायल


नई दिल्ली: क्रिकेट को हमेशा से एक जेंटलमैन खेल कहा जाता है। ऐसा नहीं है कि इस खेल में खिलाड़ियों के बीच विवाद या आपसी बहस नहीं होती है। क्रिकेट में इसे स्लेजिंग का नाम दिया गया है, लेकिन इसका भी एक दायरा होता है जिसे पार करने पर सजा मिलती है। खिलाड़ियों के बीच वाद-विवाद क्रिकेट मैच में आम है लेकिन अंपायर के साथ कभी कभार ही ऐसा होता है कि खिलाड़ी उससे लड़ाई या फिर बहस करते हैं। ऐसा करने पर मैच रेफरी खिलाड़ी जुर्माना लगाते हैं, लेकिन नौबत कभी हाथापाई या मारपीट तक नहीं पहुंचती है।

हालांकि इसके ठीक उलट बांग्लादेश में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे क्रिकेट एक जेंटलमैन खेल है इसका भ्रम टूट जाएगा। लगी में अंपायर के एक फैसले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी गली के गुंडों की तरह एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह वीडियो बांग्लादेश में आयोजित सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के मैच के दौरान की बताई जा रही है। टूर्नामेंट का यह लीग मैच था। फिल्म निर्माता मुस्तफा कमाल राज और दीपांकर दीपोन के बीच अंपायर के एक फैसले को लेकर जमकर लड़ाई देखने को मिली। कहासुनी इतनी बढ़ गई की मामला हाथापाई तक पहुंच गया। वीडियो में खिलाड़ी एक दूसरे का गर्दन पकड़ रहे हैं और जमकर लात घूंसे चला रहे हैं।

सेलीब्रिटी क्रिकेट लीग में खेल रही बांग्लादेशी एक्ट्रेस राज रिपा का भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह रोते हुए अंपायर पर बेईमानी का आरोप लगा रही हैं। राज रिपा कह रही हैं कि, ‘गेंद चार के लिए जा चुकी थी लेकिन टूर्नामेंट को आयोजित करने वाली मैनेजमेंट इसे मानने को तैयार नहीं थी। इसके साथ ही राज रिपा ने यह भी कहा कि कमाल राज की टीम के खिलाड़ी नशे में थे और उनके ऊपर उन्होंने पानी की बोतल फेंक कर मारी।’
इस मारपीट की घटना के बाद बांग्लादेशी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के मैनेजमेंट ने कड़ा फैसला लिया है। लीग अब सेमीफाइनल राउंड से पहले ही रद्द करने का फैसला लिया गया है।

BCCI और देश की पहली पिच… भारत में क्रिकेट जहां पैदा हुआ, उस रोशनारा क्लब पर लगा ताला
World cup 2023: रोहित शर्मा से कुछ सीखो… शाकिब और तमीम के बीच छिड़ी जंग, बांग्लादेश क्रिकेट में मचा बवाल
Rishabh Pant: सुलझ गई क्रिकेट की सबसे अनसुलझी पहेली, 4 साल बाद पता चला ऋषभ पंत के कंधे पर था किसका हाथ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *