Video: डेब्यू पर बिहार के लाल का इंग्लैंड के खिलाफ कहर, 11 बॉल के अंदर 3 शिकार


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ रांची नें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में खेलने उतरी. टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को आराम देकर 27 साल के आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में जगह दी. डेब्यू पर इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हवा निकाल दी. एक ही ओवर में दो विकेट झटके और दो शतकवीर को वापसी का टिकट थमा दिया.

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच में एक बदलाव के साथ उतरी. बिहार के लाल आकाश दीप को टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका मिली. अपने पहले मुकाबले में इस गेंदबाज ने कहर ढाते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी. अपने दूसरे ही ओवर में ओपनर जैक क्राउले को आकाश दीप ने क्लीन बोल्ड करते हुए सनसनी मची दी. हालांकि अंपायर ने बॉल को नो करार दिया और यह विकेट उनके खाते में नहीं आया और बल्लेबाज सुरक्षित बच गया. लेकिन इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक तीन विकेट झटके और मेहमान टीम को बैटफुट पर धकेल दिया.

डेब्यू पर ढाया कहर

बिहार के सासाराम में जन्में आकाश दीप बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं. उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ काफी वक्त बिताया है और इसकी झलक उनकी गेंदबाजी में साफ नजर आती है. इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू पर इस गेंदबाज ने महज 11 बॉल के भीतर तीन विकेट झटकते हुए हंगामा मचा दिया. 10वें ओवर की दूसरी बॉल पर पिछले मैच के शतकवीर बेन डकेट को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवाया.



इसके बाद चौथी गेंद पर पहले मैच में सेंचुरी ठोकने वाले ओली पोप को lbw कर वापस भेजा. अगली ही बॉल पर जो रूट को लेकर जोरदार अपील हुई फिल्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया और रिव्यू भी इंग्लैंड के हक में गया. अगला ओवर लेकर आए आकाश दीप ने 5वीं गेंद पर जेक क्राउले को 42 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड करके जो कसर नो बॉल ने पूरी नहीं होने दी थी उसे आखिरकार पूरी कर ली.

Tags: India Vs England


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *