VIDEO: धोनी ने एक हाथ से उड़ाया छक्का तो खुला का खुला रह गया स्टेडियम में बैठी लड़की का मुंह


विशाखापट्टनम: एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पहली बार मैदान पर बल्ला लेकर एंट्री को तो मैदान की शोभा बढ़ गई। स्टेडियम में आधी रात को दिवाली सा माहौल था। 42 वर्षीय स्टार ने एसीए-वीडीसीए स्टेडियम और अपने घरों में बैठे दर्शकों को रोमांचित कर दिया। धोनी ने 16 गेंदों में तीन छक्के और चार चौके की मदद से 37 रन की तूफानी पारी खेलकर समय का रुख पलट दिया। उन्होंने दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक एनरिक नॉर्टर्जे के खिलाफ आखिरी ओवर में 20 रन निकालते हुए पुराने सुनहरे दिन याद दिला दिए। धोनी ने आखिरी ओवर में प्रोटियाज पेसर को दो छक्के मारे, जिसमें एक हाथ से लगाया गया छक्का भी शामिल था, जिसे देखकर विजाग में दर्शक रोमांचित हो गए।

चोट के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे नॉर्टजे आखिरी ओवर्स में शानदार लय में दिखे और उनके यॉर्कर बेहद सटीक रहे। जब सीएसके को 20वें ओवर में 43 रन की जरूरत थी तो धोनी ने नॉर्ट्जे को आखिरी ओवर कूट दिया। यॉर्कर फेंकी पहली गेंद पर सीएसके के पूर्व कप्तान ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से बुलेट-स्पीड से चौका जड़ दिया। दूसरी गेंद, फुलटॉस, मिडविकेट पर एक हाथ से छक्के के लिए गई।

प्रोटियाज तेज गेंदबाज के लिए हालात लगातार खराब होते चले गए क्योंकि उन्होंने चौथी गेंद पर एक और फुल टॉस फेंकी और इस पर भी बाउंड्री आई। धोनी ने आखिरी फुलटॉस पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्के के साथ 16 गेंद में 37 रन की अपनी शानदार कैमियो पारी खत्म की। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ओटीटी ब्रॉडकास्ट पार्टनर जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी जब एक हाथ से छक्का मारते हैं तो स्टेडियम में मौजूद उनकी एक युवा फैन का मुंह खुला का खुला ही रह जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *